Crime News: साढ़े सात किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर धराए, गिरफ्तार

Crime News: गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बिहार के अलावा दिल्ली, हरियाणा में गांजा तस्करी में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

By Paritosh Shahi | October 7, 2024 7:20 AM
an image

Crime News, आरा. भोजपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को बिहिया थाना क्षेत्र से लगभग 7.50 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि तस्कर बिहार के अलावा दिल्ली एवं हरियाणा में भी आधा दर्जन गांजा कांड में संलिप्त रहा है. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मखदुमपुर में गुडडु सिंह उर्फ रामप्रताप सिंह, पिता रामकृपाल सिंह गांजा लाकर बिक्री कर रहा है.

बिहार के अलावा कई राज्यों में मामला दर्ज

इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिहिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं बिहिया अंचलाधिकारी सहित पुलिस बलों की एक टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते मखदुमपुर पहुंच कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उसकी तलाशी के दौरान उसके घर से 7.406 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बिहार के अलावा दिल्ली, हरियाणा में गांजा तस्करी में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter के इस सेंटिंग को जानते हैं आप, पैसा खत्म होने पर भी नहीं कटेगी बिजली, जानें तरीका

Bihar Weather: दुर्गा पूजा में मानसून डालेगा खलल, अगले इतने दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version