बिहार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी

Crime News: भोजपुर जिले में सोमवार रात एक प्रॉपर्टी डीलर विमलेश कुमार पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने उन्हें पेट और बाएं हाथ में गोली मारी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल विमलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Abhinandan Pandey | February 18, 2025 9:40 AM
an image

Crime News: बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में सोमवार रात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर 40 वर्षीय विमलेश कुमार को गोली मार दी. पेट और बाएं हाथ में गोली लगने के बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में आरा इमरजेंसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

कैसे हुई वारदात?

विमलेश कुमार अपनी बाइक से सकड्डी चौक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह ब्रह्म बाबा के पास पहुंचे, तीन हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही उनकी बाइक पास से गुजरी, उन्होंने गोली चला दी.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

डॉक्टरों के मुताबिक, एक गोली पेट में किडनी और पेनक्रियाज के पास लगी है. जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और सीटी स्कैन किया जा रहा है.

Also Read: ऐश्वर्या ने मांगा है आलीशान घर और ₹1.5 लाख मासिक खर्च, आज कोर्ट में होगा अहम फैसला!

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. विमलेश कुमार ने किसी भी विवाद या दुश्मनी से इनकार किया है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सुराग जुटाने में लगी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version