Bihar News: भोजपुर में अचानक धधक उठी कपड़े की दुकान, चंद मिनटों में राख हुआ लाखों का सामान

Bihar News: भोजपुर जिले के आरा शहर में शनिवार की रात अचानक आग लगने से एक कपड़े की दुकान जलकर खाक हो गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

By Anshuman Parashar | March 23, 2025 11:30 AM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर में शनिवार रात बड़ा हादसा हुआ. नगर थाना क्षेत्र के धर्मन चौक स्थित हादी मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक कपड़े की दुकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दुकान में रखा करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया.

रात में लगी आग, जलकर खाक हुआ पूरा सामान

दुकान मालिक मोहम्मद पप्पू के मुताबिक, रोजा खोलने के बाद वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात अचानक फोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है. जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह जल चुकी थी और चारों ओर धुआं फैला हुआ था. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान नष्ट हो चुका था.

तीस साल पुरानी दुकान जलकर हुई राख

मोहम्मद पप्पू ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद सहाब ने करीब 30 साल पहले इस कपड़े की दुकान की शुरुआत की थी. ईद के मद्देनजर उन्होंने अतिरिक्त माल मंगवाया था, लेकिन इस आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया. उनका कहना है कि इस हादसे से उन्हें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

राहगीरों ने देखा धुआं, लेकिन नहीं जा सके अंदर

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अचानक दुकान से धुआं उठता देखा गया, लेकिन मार्केट की गलियां संकरी होने के कारण कोई भी भीतर जाकर स्थिति का जायजा नहीं ले सका. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान के अंदर रखा पूरा कपड़ा जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़े: बिहार में तीन घंटे तक चली गोलियां, STF के ऑपरेशन में काला नाग का भाई गिरफ्तार

प्रशासन कर रहा जांच, व्यापारियों ने की सहायता की मांग

इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष है और वे प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस और दमकल विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है कि आग केवल शॉर्ट सर्किट से लगी या इसके पीछे कोई और वजह थी. फिलहाल प्रशासन ने दुकानदारों से सतर्कता बरतने और अग्नि सुरक्षा के इंतजाम करने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version