होली पर पटना-बक्सर फोरलेन पर उजागर हुआ शराब तस्करी का बड़ा खेल, तहखाने में छिपाकर ले जाई जा रही थी बड़ी खेप 

Bihar News: होली से पहले बिहार में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. पटना-बक्सर फोरलेन पर तहखाने वाले हाईवा से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. तस्कर इसे होली में खपाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से साजिश नाकाम हो गई. अब आरोपियों की तलाश जारी है.

By Anshuman Parashar | March 15, 2025 9:42 AM
an image

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब तस्करी का खेल जारी है. भोजपुर उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 चक्का हाईवा ट्रक से 12 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस शराब को होली के दौरान बाजार में खपाने की योजना थी. ट्रक से कुल 4728 बोतल, यानी करीब 876.690 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.

हाईवा में बनाया गया था तहखाना, पुलिस को देख भागे तस्कर

शराब तस्करों ने ट्रक में एक बड़ा तहखाना बना रखा था, जिसमें शराब की खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर जब उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर–पटना फोरलेन के रतनपुर गांव के पास छापेमारी की, तो तस्कर हाईवा को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गए.

स्कूटी व बाइक से शराब ले जाते तीन गिरफ्तार

सहायक आयुक्त रजनीश के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि पटना-बक्सर फोरलेन से हाईवा में बड़ी मात्रा में शराब कोईलवर की ओर जा रही है. इस पर अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. मौके पर पहुंचने से पहले ही तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए.

60 लीटर देशी शराब भी बरामद

इसके अलावा, नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर (वार्ड नंबर-36) में छापेमारी कर स्कूटी से डेढ़ सौ लीटर देशी शराब ले जाते युवक योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कौरा मिडिल स्कूल के पास बाइक सवार धनराज कुमार और अमर दयाल को 60 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: उ कइसन होली जउन आपन लोग, आपन माटी संग ना मनाइल जाये : भरत शर्मा व्यास

शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी

उत्पाद विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस शराब माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version