शादी की खुशियां मातम में बदली, भोजपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान मासूम के सिर में गोली लगने से मौत

Bihar News: भोजपुर के तेतरिया गांव में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं. जब हर्ष फायरिंग के दौरान छह साल के मासूम को सिर में गोली लग गई. जिससे बच्चे की मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | March 3, 2025 11:20 AM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का खौफनाक नतीजा सामने आया. जहां छह साल के मासूम को सिर में गोली लग गई. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है. गंभीर रूप से घायल बच्चे को पहले आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर स्थिति नाजुक होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा?

मृतक मासूम आशीष कुमार, तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार का बेटा है. वह अपने परिवार के साथ पड़ोसी के शादी समारोह में शामिल हुआ था. जयमाला के दौरान छत से हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी बीच, एक युवक पिस्टल कॉक कर रहा था कि अचानक गोली चल गई और मासूम के सिर में जा लगी.

शादी की रौनक में पसरा सन्नाटा

गोली लगते ही शादी समारोह में अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी तरह शादी की रस्में पूरी की गईं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

बिहार में हर्ष फायरिंग का कड़ा कानून फिर भी लापरवाही जारी

बिहार में शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग पर सख्त प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि कब तक ऐसे खतरनाक जश्न मासूमों की जिंदगी को दांव पर लगाते रहेंगे?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version