Bihar News: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुंभ से लौट रहे बुजुर्ग की मौत, मचा कोहराम

Bihar News: बिहार से कुंभ जाने वाली सभी ट्रेनों में भयंकर भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. अब आरा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर कुंभ से लौट रहे बुजुर्ग की मौत हो गई.

By Paritosh Shahi | February 15, 2025 4:32 PM
an image

Bihar News: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि ट्रेन से गिरकर कुंभ से लौट रहे बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मच रही. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को वहां से उठाकर थाने ले आई. जानकारी के अनुसार मृतक नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव वार्ड नंबर 10 निवासी स्व.देवकी सिंह के 66 वर्षीय पुत्र देव कुमार सिंह है और पेशे से किसान थे.

मृतक के बेटे ने क्या बताया

मृतक के बेटे शंभू सिंह ने बताया कि वह 10 फरवरी को घर से अकेले कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज गए थे. शुक्रवार की शाम वह प्रयागराज से ट्रेन से वापस आरा लौट रहे थे. इसी बीच शुक्रवार की मध्य रात्रि आरा स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के समीप ट्रेन से गिर पड़े, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना पाकर परिजन शनिवार की सुबह आरा स्टेशन पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मृतक देव कुमार सिंह के परिवार में पत्नी कमला देवी और चार पुत्र संजय सिंह, शंभू सिंह,महेश सिंह एवं धनेश सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी कमला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें: दामाद ने ससुर को ही कर लिया किडनैप, कर रहा था यह मांग, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version