50 हजार का इनामी अपराधी भोजपुर से गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी समेत कई कांडों में था फरार

Bihar News: हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुलिस ने भोजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ दिन पहले ही उसके खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

By Abhinandan Pandey | January 16, 2025 9:49 AM
an image

Bihar News: हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुलिस ने भोजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वह भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना क्षेत्र के इश्वरपुरा गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र हरि सिंह उर्फ बाघा सिंह है. उसे मंगलवार की देर रात कारनामेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर मरचइया दियारे से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ दिन पहले ही उसके खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. एसपी मिस्टर राज की ओर से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी.

आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी सहित पांच प्राथमिकीयां हैं दर्ज

एसपी ने बताया कि हरि सिंह उर्फ बाघा सिंह के खिलाफ करनामेपुर थाना में आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी व हत्या के प्रयास सहित पांच प्राथमिकियां दर्ज हैं. वह पिछले साल सितंबर माह में दर्ज शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट और अक्टूबर माह में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वह फरार चल रहा था. उसके खिलाफ पूर्व से 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी.

भोजपुर पुलिस ने 7 इनामी अपराधियों को किया है गिरफ्तार

मंगलवार की रात माधोपुर मरचइया दियारे में उसे देखे जाने की सूचना मिली. उस आधार पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे. बता दें कि भोजपुर पुलिस को हाल के दिनों में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में काफी सफलता मिल रही है. जनवरी महीने में अब तक पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के सात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also Read: दोस्त की सलाह से बदली बिहार के मजदूर की किस्मत, 49 रुपये लगाकर बना करोड़पति

पिछले दिनों इन अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी

रविवार की रात नवादा थाने की पुलिस द्वारा हत्या में फरार 25 हजार के इनामी कृष्ण यादव और चरपोखरी थाने की पुलिस द्वारा अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उससे पहले नगर पुलिस द्वारा एक लाख के इनामी बेलाल मियां, चांदी थाने की पुलिस द्वारा एक लाख के इनामी कल्लू राय के अलावा 50 हजार के इनामी विक्की कुमार और मुन्ना बिंद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version