प्रशांत किशोर की पसली में लगी चोट, भोजपुर में कार्यक्रम छोड़ हॉस्पिटल में एडमिट 

Prashant Kishor: आरा की रैली के दौरान जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रचार में जुटे किशोर बिहार की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने और किसी भी पार्टी से गठबंधन न करने का दावा कर चुके हैं.

By Nishant Kumar | July 18, 2025 9:28 PM
an image

Prashant Kishor in Ara: आरा की एक जनसभा के दौरान जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बीच सभा से ही जाना पड़ा. प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी पार्टी जन सुराज के प्रचार में सक्रिय हैं. उन्होंने दावा किया है कि बिहार की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और चुनाव से पहले या बाद में किसी भी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेंगे.

बिना संबोधन के निकले पीके 

प्रशांत किशोर बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से रैली कर रहे हैं. शुक्रवार को भोजपुर में रैली करने पहुंचे प्रशांत किशोर के सीने में अचानक दर्द होने लगा जिसके कारण वो मंच पर आये बैठे लेकिन दर्द के कारण सभा को संबोधित किये बिना वहां से निकल गए.

आखिर प्रशांत किशोर को हुआ क्या ?

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अपने रोड शो के दौरान पसलियों में चोट लगी. चोट लगने के बाद उन्हें पार्टी के मंच पर लाया गया. उनकी पार्टी के नेताओं का कहना है कि रोड शो के दौरान लोगों से मिलने के लिए वे अपनी कार से बाहर झुक रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट लग गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version