आरा : बिहार के आरा में हुयी एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे के बाद धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में मातम पसर गया. यह हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया एनएच-30 पर बभिनियांव गांव के पास हुआ.
बताया जाता है कि होली पर्व को लेकर सभी लोग गांव आये हुए थे और होली खत्म होने के बाद ऑटो पर सवार होकर लोग आरा आ रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दिया.
तीन साल पहले हुई थी ऑटोचालक की शादी
गौरतलब है कि ऑटोचालक राहुल की शादी तीन साल पहले हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. बेटा विष्णु और बेटी सुनीता है. पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, राहुल की मां और पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. राहुल ऑटो चलाकर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था.
बहन से मिलने का सपना रह गया अधूरा
सड़क हादसे में शिकार हुए सुरेश महतो ओड़िशा में ट्रक चलाते थे. होली के पर्व में अपने घर आये थे और गुरुवार को अपनी बहन से मिलने आसनसोन जा रहे थे. दलीपपुर गांव से ऑटो पर सवार होकर आरा आ रहे थे. आरा से ट्रेन पकड़ कर आसनसोन जानेवाले थे. इसी बीच होनी को कुछ और ही मंजूर था. जो हादसे के शिकार हो गये.
सड़क हादसे में एक साथ गयी तीन लोगों की जान के बाद जैसे- जैसे सूचना मिलते गयी वैसे- वैसे लोग जुटते गये. सदर अस्पताल में मृतक के परिजन के चिख-चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं कई लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे.
President House Dinner Invitation: कौन हैं बिहार की रिंकू देवी? 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी खास डिनर, मिलेगा सम्मान
Bihar Flood Alert: भोजपुर के जवईनिया गांव में गंगा ने मचाई तबाही, नदी में समाया 150 से अधिक घर
Bihar Crime: भोजपुर में अपराधियों ने दो भाइयों को लाठी डंडों से पीटा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
Bihar Crime: भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, फायरिंग में एक की मौत