तहखाने में छिपाकर लाया जा रहा था शराब, भोजपुर में ट्रकों से लाखों का माल जब्त

Bihar: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी थम नहीं रही है, लेकिन भोजपुर में मद्य निषेध विभाग की सतर्कता ने तस्करों को बड़ा झटका दिया. दो ट्रकों से करीब 1,097 लीटर विदेशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार है.

By Anshuman Parashar | May 4, 2025 1:06 PM
an image

Bihar: बिहार में लागू शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही. लेकिन भोजपुर जिले में मद्य निषेध विभाग की मुस्तैदी ने तस्करों की कमर तोड़ दी है. सहायक आयुक्त रजनीश कुमार को मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर जांच अभियान चलाया गया, जिसकी अगुवाई निरीक्षक राहुल कुमार दुबे ने की.

ओवरब्रिज के पास ट्रक से 795 लीटर शराब बरामद

टीम ने आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के पास जांच के दौरान एक 12 चक्का ट्रक (BR 05 GA-7284) को रोका. ट्रक के ड्राइवर केबिन में बने तहखाने से 795 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. ट्रक चालक पप्पू सहनी, जो पूर्वी चंपारण का निवासी है, को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.

तेघरा मोड़ पर दूसरी बरामदगी, चालक फरार

इसी कार्रवाई की कड़ी में दूसरा छापा बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा मोड़ पर पड़ा, जहां एक मिनी ट्रक (BR 01 GE-5138) को रोका गया. तलाशी में 302 लीटर शराब मिली, जिसे डाले में छिपाकर रखा गया था. हालांकि, इस बार चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश में छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़े: बिल पास कराऊंगा पहले चढ़ावा चढ़ाओ, बिहार में ACB ने सरकारी इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा

20 लाख की शराब जब्त, जांच में जुटी टीम

दोनों ट्रकों से कुल 1,097 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि यह एक संगठित तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है. मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version