Bihar News: पांच दिन पहले ही लौटा था घर, भोजपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

Bihar News: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में बुधवार सुबह शौच कर घर लौट रहे युवक पर दो हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली युवक के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि गांव में दहशत का माहौल है.

By Anshuman Parashar | March 22, 2025 3:27 PM
an image

Bihar News: भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में बुधवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जख्मी को बाएं हाथ में केहुनी के नीचे गोली लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ये घटना तब हुई जब युवक अहले सुबह शौच करके घर वापस लौट रहा था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.

पुणे में किसी प्राइवेट कंपनी में करता था काम

जानकारी के अनुसार, जख्मी नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी जोगिंदर सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है. जो महाराष्ट्र के पुणे में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. पांच दिन पहले ही वह गांव लौटा था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.

पुलिस इस मामले जांच में जुटी

वहीं, जख्मी पप्पू कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह शौच करने के लिए बधार में गया था. जब वह वापस घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में बाइक लगाकर दो हथियारबंद बदमाश पहले से खड़े थे. जैसे ही वह उनके नजदीक पहुंचा तभी उनके द्वारा उसे गोली मार दी गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

ये भी पढ़े: मुकेश सहनी का आरक्षण पर बड़ा बयान, तेलंगाना सरकार को दी बधाई और केंद्र पर उठाए सवाल

दूसरी तरफ जख्मी ने उक्त बदमाशों से अपने किसी भी विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है. हालांकि उक्त बदमाशों ने उसे गोली क्यों मारी. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version