Buxar News: जंगलीनाथ के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 251 जोड़ों ने किया सामूहिक महारुद्राभिषेक

डुमरांव स्थित ऐतिहासिक जंगली शिव मंदिर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे विशेष धार्मिक आयोजन किया गया. इसमें 251 जोड़ों ने सामूहिक महारुद्राभिषेक अनुष्ठान में भाग लिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 18, 2025 9:43 PM
an image

डुमरांव

. डुमरांव स्थित ऐतिहासिक जंगली शिव मंदिर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे विशेष धार्मिक आयोजन किया गया. इसमें 251 जोड़ों ने सामूहिक महारुद्राभिषेक अनुष्ठान में भाग लिया. रुद्र सागर सेवा संस्थान के व्यवस्थापक राजेश सैनी और सचिव रवि शंकर चौबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वैदिक विधि से संपन्न इस अनुष्ठान में कई विद्वान पुरोहितों ने अभिषेक कराया। इनमें आचार्य विंध्याचल ओझा, पंडित संजीव मिश्रा, पंडित रोहित ओझा, पंडित बलिराम उपाध्याय, पंडित अरुण चौबे, पंडित शशि तिवारी शामिल रहे. मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और शिव प्रेम से सराबोर वातावरण बना रहा. रुद्राभिषेक के दौरान मंत्रोच्चारण की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष से सारा वातावरण शिवमय हो गया. श्रद्धालु भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन और अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त कर आत्मिक शांति का अनुभव कर रहे थे.

इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों में सजी धजी कतार में खड़ी रहीं और पुरुष श्रद्धालु शिव भजनों में लीन रहे. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.सामूहिक महारुद्राभिषेक आयोजकों के अनुसार जनकल्याण, सुख-शांति और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए किया गया.यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और धर्म की शक्ति का परिचायक बना.रुद्र सागर सेवा संस्थान की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version