केंद्रीय विद्यालय को आवंटित हुआ 3.81 एकड़ भूमि, लोगों में खुशी

एक लंबे समयांतराल के बाद केंद्रीय विद्यालय बक्सर को अपनी भूमि मिल गयी है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को जारी पत्र में इसकी जानकारी दी है.

By AMLESH PRASAD | May 17, 2025 9:25 PM
an image

बक्सर. एक लंबे समयांतराल के बाद केंद्रीय विद्यालय बक्सर को अपनी भूमि मिल गयी है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को जारी पत्र में इसकी जानकारी दी है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि किला मौजा में थाना नंबर 332 खाता संख्या 292 में कृषि विभाग की 3.81 एकड़ भूमि विद्यालय को भवन निर्माण के लिए मंजूर की गई है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन को यह भूमि एक रुपये टोकन मनी पर नि:शुल्क 30 वर्ष के लिए लीज नवीकरण विकल्प के तौर पर आवंटित की गई है. जानकारी के अनुसार यह भूमि ग्यारह नंबर लॉक के समीप सिंचाई विभाग की भूमि है. जो विद्यालय के लिए आवंटित की गई है. केंद्रीय विद्यालय जिले में 2004 में स्थापित हुआ था. भूमि के अभाव में यह विद्यालय उसी समय से एमपी उच्च विद्यालय के परिसर मे उधार की भूमि में संचालित हो रहा है. हाल ही में भवन के जर्जर होने पर मरम्मती भी कराया गया था. इसके साथ ही एमपी उच्च विद्यालय के कुछ कमरा एवं परिसर भी नये सत्र के संचालन को देखते हुए हस्तगत कराया गया है. लगभग जिले मे 20 वर्षों के बाद केंद्रीय विद्यालय को भूमि मिलने के बाद विद्यालय के बच्चों के साथ ही अभिभावकों में भी खुशी का माहौल कायम हो गया है. वहीं केंद्रीय विद्यालय के बक्सर में भूमि के अभाव में बाहर चले जाने तथा बंद हो जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया. फाइल- 15- एक युवती के साथ की गयी छेड़खानी

नावानगर. स्थानीय थाने के एक गांव में नामजद लोगों द्वारा एक युवती के साथ छेड़खानी किया गया है. हल्ला सुन कर पहुंची युवती के मां के साथ भी नामजद लोगों द्वारा मारपीट किया गया. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को पहले सीएचसी नावानगर में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को बक्सर रेफर कर दिया गया. इसको लेकर पीड़ित महिला द्वारा गांव के ही दीपक कुमार सिंह, सुबाष सिंह और अशोक सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि घायल महिला के बयान पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version