बक्सर. एक लंबे समयांतराल के बाद केंद्रीय विद्यालय बक्सर को अपनी भूमि मिल गयी है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को जारी पत्र में इसकी जानकारी दी है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि किला मौजा में थाना नंबर 332 खाता संख्या 292 में कृषि विभाग की 3.81 एकड़ भूमि विद्यालय को भवन निर्माण के लिए मंजूर की गई है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन को यह भूमि एक रुपये टोकन मनी पर नि:शुल्क 30 वर्ष के लिए लीज नवीकरण विकल्प के तौर पर आवंटित की गई है. जानकारी के अनुसार यह भूमि ग्यारह नंबर लॉक के समीप सिंचाई विभाग की भूमि है. जो विद्यालय के लिए आवंटित की गई है. केंद्रीय विद्यालय जिले में 2004 में स्थापित हुआ था. भूमि के अभाव में यह विद्यालय उसी समय से एमपी उच्च विद्यालय के परिसर मे उधार की भूमि में संचालित हो रहा है. हाल ही में भवन के जर्जर होने पर मरम्मती भी कराया गया था. इसके साथ ही एमपी उच्च विद्यालय के कुछ कमरा एवं परिसर भी नये सत्र के संचालन को देखते हुए हस्तगत कराया गया है. लगभग जिले मे 20 वर्षों के बाद केंद्रीय विद्यालय को भूमि मिलने के बाद विद्यालय के बच्चों के साथ ही अभिभावकों में भी खुशी का माहौल कायम हो गया है. वहीं केंद्रीय विद्यालय के बक्सर में भूमि के अभाव में बाहर चले जाने तथा बंद हो जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया. फाइल- 15- एक युवती के साथ की गयी छेड़खानी
संबंधित खबर
और खबरें