मगध एक्सप्रेस से 33.750 लीटर शराब बरामद

ट्रेनों से शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई में आए दिन इसका खुलासा हो रहा है.

By AMLESH PRASAD | May 18, 2025 10:31 PM
an image

बक्सर. ट्रेनों से शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई में आए दिन इसका खुलासा हो रहा है. पुलिस तस्करों को पकड़कर जेल भी भेजती है, परंतु वे अपने इस अवैध कारनामें से बाज नहीं आ रहे हैं. इस क्रम में रविवार को भी आरपीएफ की टीम को सफलता मिली. जिसके तहत 21080 रुपये मूल्य की कुल 33.750 लीटर शराब बरामद हुई. वरीय अधिकारी के निर्देश पर बक्सर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें गाड़ी संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से हावड़ा साइड शौचालय के पास सात झोले एवं बैगों में विदेशी शराब बरामद की गयी. झोले व बैगों की तलाशी से भिन्न-भिन्न ब्रांड व क्षमता की शराब मिली. जिसमें 350 एमएल धारिता की 18 पीस रॉयल स्टैग विस्की, 750 एमएल धारिता की 16 अदद रॉयल स्टैग विस्की, 500 एमएल के 30 अदद गॉडफादर केन बियर शामिल हैं. जिसकी कुल मात्रा 33.750 लीटर एवं कीमत लगभग 21080 रुपये है. इसकी पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि बक्सर स्टेशन पर एक्टिव रहकर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए आरपीएफ कमर कसे हुए हैं. आइएचआरओ संस्थान के बिहार व पश्चिम बंगाल का क्षेत्रीय प्रभारी बने द्विवेदी दिनेश बक्सर. संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने राष्ट्र इकाई की दो पदों पर नियुक्ति की है. मानवाधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन को ले दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है. जिसमें जिले के एक युवा नेता को प्राथमिकता के तौर पर जिम्मेदारी दी गयी है. आइएचआरओ के विश्व अध्यक्ष डॉ नेम सिंह प्रेमी के द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. जारी पत्र के अनुसार जिले के कांग्रेस युवा नेता द्विवेदी दिनेश को बिहार एवं पश्चिम बंगाल का क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है. इनकी सामाजिक सेवाओं, सक्रियता एवं मानवाधिकारों के प्रति समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी प्रदान की गयी है. आइएचआरओ ने जिम्मेदारी सौंपते हुए आशा जताया है ये अधिकारी संगठन के उद्देश्यों को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाएंगे और मानवाधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. इसके साथ ही आइएचआरओ इन नव-नियुक्त अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version