Buxar News: आठ से 13 अगस्त तक होंगी प्रतियोगिताएं 11 प्रखंडों के 77-77 खिलाड़ी होंगे शामिल
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर समग्र शिक्षा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:30 PM
बक्सर. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर समग्र शिक्षा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मो शारिक अशरफ ने की. बैठक में राज्य स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया और प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
संकुल स्तरीय खेल में कुल 147 संकुल संसाधन केंद्रों पर हुई थी प्रतियोगिता :
बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बक्सर जिले में 22 से 24 मई 2024 तक संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह आयोजन पूरे जिले के 11 प्रखंडों के अंतर्गत 147 संकुल संसाधन केन्द्रों (सीआरसी) पर भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है. मशाल खेल का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सीआरसी संचालकों और समन्वयकों द्वारा पारंपरिक मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया. मशाल का जलना खेल भावना, ऊर्जा, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक बन गया. प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल जैसी प्रमुख खेल विधाओं में मुकाबले आयोजित किए गए. जिनमें अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान को भी सराहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .