ब्रह्मपुर. प्रखंड की निमेज पंचायत सहित आसपास के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलने जा रही है. लघु सिंचाई विभाग धर्मावती नदी पर चेक डैम का निर्माण करा रहा है. इस परियोजना से धर्मावती नदी के किनारे के गांवों के किसानों को फायदा होगा. मंगलवार को लघु सिंचाई विभाग के जेइ ज्ञान रंजन शर्मा द्वारा धर्मावती नदी का निरीक्षण किया गया. निमेज पंचायत के मुखिया जगनरायण प्रसाद ने कहा कि धर्मावती नदी के अलावा दूसरा चेक डैम रामगढ़ के छेड़ा नदी पर भी बनाया जायेगा. इस परियोजना से दर्जनों गांवों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विभाग के अधिकारी इस योजना को जल्द पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. धर्मावती नदी के आसपास अधिक मात्रा में खेती-बाड़ी होती है और चेक डैम बनाने से पानी की कमी नहीं होगी व अधिक उपज होगा. वहीं जवाहर प्रसाद, गणेश चौरसिया, गणेश यादव व ब्रह्मेश्वर चौधरी सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धर्मावती नदी के पानी का बेहतर प्रबंधन भी सुनिश्चित होगा और गांवों को लाभ मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें