सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर की रसोइया अशरफी बेगम की आकस्मिक निधन इलाज के दौरान हो गयी. मृत्तिका सोमवार को नया भोजपुर के समीप बाइक हादसा में जख्मी हो गयी थी. परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया था. रसोइया ने मंगलवार की सुबह अस्पताल में अंतिम सांस ली.निधन की खबर सुनकर विद्यालय में अचानक शोक की लहर दौड गयी. विद्यालय परिवार द्वारा मृत्तिका के आत्मा के शांति हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक हमीद अंसारी ने बताया की मृत रसोइया काफी मिलनसार स्वभाव की थी. उसकी कमी हमेशा विद्यालय परिवार को खलेगी. विद्यालय परिवार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ है. शोक व्यक्त करने वालों में शिक्षक नेसार अहमद, अफगान खान, सुशील कुमार, कुतबुद्दीन, इम्तेयाज , त्रिलोचना सहित अन्य शिक्षक व पोषक क्षेत्र के छात्र छात्रा व अभिभावक शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें