Buxar News: बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने सैकड़ों कांवरियों का जत्था हुआ रवाना

कैमूर की पहाड़ियों में बसे बाबा गुप्तेश्वरनाथ पर श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ो कांवरियोंं का जत्था शनिवार को रवाना हो गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:22 PM
an image

चौसा

. कैमूर की पहाड़ियों में बसे बाबा गुप्तेश्वरनाथ पर श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ो कांवरियोंं का जत्था शनिवार को रवाना हो गया. चौसा स्थित महादेवा घाट पर पवित्र गंगा नदी से जलभरी किया गया और कंधे पर कांवर ले मुख्यमार्ग के रास्ते रवाना हुए. जलभरी को ले महादेवा घाट पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और बोलबमं के नारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. बतादें की सावन माह के हरेक शुक्रवार और शनिवार को कोचस, करहगर, भभूआं, चेनारी, सासाराम आदि जगहों से सैकड़ों के तादात मे कांवरियां चौसा के गंगा नदी से जलभरी कर कांवर कांधे पर ले 105 किलोमीटर पैदल चलकर अथवा विभिन्न वाहनों से बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर प्रत्येक सोमवार को जल चढ़ाते है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version