21 मई को राज प्लस टू उच्च विद्यालय में लगाया जायेगा रोजगार मेला

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, बक्सर के सौजन्य से आगामी 21 मई 2025 को शहर के राज 2 उच्च विद्यालय, डुमरांव के मैदान में नियोजक आपके द्वार की तर्ज पर एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | May 17, 2025 10:24 PM
an image

डुमरांव. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, बक्सर के सौजन्य से आगामी 21 मई 2025 को शहर के राज 2 उच्च विद्यालय, डुमरांव के मैदान में नियोजक आपके द्वार की तर्ज पर एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी जिला सूचना जन संपर्क विभाग ने दी है. मिली जानकारी के अनुसार विभागीय स्तर पर मेला की तैयारी जोर शोर से जारी है. इस बहुउद्देशीय मेला में 30 से अधिक नियोजकों ने भाग लेने की सहमति दी है. नामित नियोजक 1000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के साथ उनका यथोचित मार्गदर्शन करेंगे. नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला पूर्णतः निःशुल्क है. इस दरम्यान नामित नियोजक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेंगे एन सी एस पोर्टल पर निबंधन की सुविधा उपलब्ध है. आवेदक मेला में बायोडाटा, योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति, पासर्पोट साइज फोटो आदि वांछित कागजात साथ लेकर आयेंगे. श्रम संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, जीविका आरसेटी, डीआरसीसी आदि विभाग मेला में स्टॉल लगाकर अभ्यर्थी को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी ने निजी क्षेत्र के स्कूल, हास्पीटल, मॉल, होटल, ऑटोमोबाईल सेक्टर आदि के संचालकों से आग्रह किया है कि वे सभी यथा शीघ्र रिक्ति की सूचना जिला नियोजनालय, बक्सर को उपलब्ध कराएं, ताकि बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. बेरोजगार युवकों और युवतियों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिनांक 21 मई 2025 को राज दो उच्च विद्यालय डुमरांव के मैदान परिसर में आकर मेला का लाभ उठाएं. चौगाईं व मसहरिया पंचायत में आयोजित हुआ महिला संवाद कार्यक्रम डुमरांव. प्रखंड चौगाईं के मसहरिया एवं चौगाई पंचायत अन्तर्गत शनिवार अमृत एवं आनंद महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जीविका आयोजन दल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी-देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है. इस मौके पर वीडियो के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रसार किया गया और महिलाओं को माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश पत्र एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी से संबंधित लीफलेट्स वितरित किये गये. कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version