बिहार के इस जिले में बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मंच

Bihar News: बक्सर के चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में बड़ी पहल की गई है. वार्ड संख्या 11 में 2.81 एकड़ जमीन पर आधुनिक स्टेडियम विकसित किया जाएगा. जहां युवाओं को खेल के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

By Abhinandan Pandey | April 25, 2025 10:35 AM
feature

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के नवसृजित नगर पंचायत चौसा के खेल प्रेमी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. वार्ड संख्या 11 स्थित मौजा कनक नारायणपुर और अखौरीपुर गोला की 2.81 एकड़ जमीन पर अब आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. यह फैसला नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति और सामान्य बोर्ड की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इस ऐतिहासिक बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की.

प्रस्ताव के अनुसार, पहले से खेल मैदान के रूप में चिन्हित इस भूमि को अब आधुनिक स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसमें ओपन जिम, रनिंग ट्रैक और बहुआयामी खेल सुविधाएं शामिल होंगी. इस योजना को ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत राज्य सरकार के खेल विभाग को भेजा गया है.

खेल निदेशक ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की मंजूरी के लिए खेल निदेशक, जिलाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसके अतिरिक्त अंचल पदाधिकारी को भूमि मापी कर संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा, “यह परियोजना चौसा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. युवाओं को अब अपने गांव में ही बेहतर खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल सकेगा. भविष्य में यहां जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी.”

युवाओं को मिलेगा बेहतर अवसर

खेल विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह परियोजना सफलतापूर्वक लागू होती है, तो चौसा जिले में खेल क्षेत्र का एक मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा. यह पहल न सिर्फ युवाओं को बेहतर अवसर देगी, बल्कि चौसा को खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगी. नगर पंचायत की यह पहल खेल के क्षेत्र में चौसा के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है.

Also Read: Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर बिहार! इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इन आधुनिक मशीनों से हो रही जांच

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version