शिक्षक की नौकरी के नाम पर महिला से 3.25 लाख रुपये की ठगी

स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 3.25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By AMLESH PRASAD | July 16, 2025 8:59 PM
an image

कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 3.25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपित ने पहले महिला से कागजात लिया और फिर अलग-अलग माध्यमों से बड़ी रकम ऐंठ ली. जब महिला ने नौकरी नहीं मिलने पर अपने पैसे की वापसी की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. इस गंभीर मामले को लेकर पीड़िता ने संबंधित थाना में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मदन डीहरा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. पहले विश्वास में लेते हुए सत्येंद्र सिंह ने महिला से एक लाख रुपये की राशि सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली. इसके अलावा महिला से उसके सभी शैक्षणिक व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी ले लिया. इसके बाद, आरोपित ने अपने पुत्र के खाते में 25 हजार रुपये डलवाये और फिर दो लाख रुपये नगद भी महिला से वसूल लिया. कुल मिलाकर महिला से तीन लाख 25 हजार रुपये की राशि ठगी गयी. जब काफी समय बीत जाने के बावजूद महिला को कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उसने आरोपित से संपर्क कर जवाब मांगा. मगर सत्येंद्र सिंह टालमटोल करने लगा और अंततः पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय थाना को दी. मामला गंभीर पाते हुए थाना पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की तहकीकात जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version