Buxar News: दस अगस्त तक सीएमआर चावल नहीं जमा करने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल व राइस मिल पर होगी कार्रवाई

सीएमआर चावल जमा करने की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 4, 2025 9:54 PM
an image

बक्सर

. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अन्तर्गत खरीदे गए धान के विरुद्ध सीएमआर चावल जमा करने की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अधिप्राप्ति धान के विरुद्ध अब तक मात्र 94.95 प्रतिशत ही सीएमआर चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम के गोदाम में किया जा सका है. इस पर डीएम द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी. डीएम द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी समितियों से खरीद किये गये धान की मात्रा के अनुरूप संबंद्ध मिलों से दस अगस्त तक चावल प्राप्त कर निश्चित रूप से राज्य खाद्य निगम बक्सर में शत प्रतिशत जमा कराना सुनिश्चित करें .दस अगस्त तक अगर सीएमआर जमा नहीं होता है तो संबंधित पैक्सों/व्यापार मंडल एवं राईस मिल के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित पैक्स/व्यापार मंडल एवं राईस मिल के विरूद्ध अपेक्षित कार्रवाई की जा सके. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान में सबसे अधिक राजपुर प्रखण्ड में 37 लॉट तथा इटाढ़ी प्रखण्ड में 26 लॉट सीएमआर जमा करना शेष है, जो खेदजनक है. जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर व जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर को निर्देश दिया गया कि सबसे कम सीएमआर आपूर्ति करने वाले पैक्सों एवं राईस मिलों की सूची के साथ माइक्रो प्लान तैयार कर जिला आपूर्ति शाखा बक्सर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर शामिल रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version