Buxar News: प्लांट में लाखों के एल्यूमिनियम क्वायल चोरी, तीन आरोपित धराये
निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट से लाखों रुपये मूल्य की एल्यूमिनियम कॉइल की चोरी की घटना केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा उजागर किया गया
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 19, 2025 10:08 PM
चौसा.
निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट से लाखों रुपये मूल्य की एल्यूमिनियम कॉइल की चोरी की घटना केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा उजागर किया गया. जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विगनेश्वर एयर कंडिशिंग प्रा. ली. एलएंडटी के अधीन कार्यरत कम्पनी के स्टोर से विगत 10, 11 एवं 13 मई को तीन बार में कुल तीन एल्यूमिनियम कॉइल चोरी की गई. जिसका प्लांट में कार्यरत तीन मजदूरों जय किशन सिंह, अंकित कुमार व कृष्णा चौधरी ने अंजाम दिया. चोरी में एक बिना नंबर की पिकअप वाहन का इस्तेमाल किया गया. सूचना मिलने पर निरीक्षक अजय कुमार द्वारा एलएण्डटी के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर फुटेज की पुष्टि की गयी, जिसमें उक्त लोग चोरी करते दिखे. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि तीसरी कॉइल स्थानीय व्यक्ति अजय ठठेरा को बेच दी गयी थी. चोरी गए सामान का कुल मूल्य 3,12,196/ आंका गया है. मामले की जानकारी एसजेवीएन, एलएण्डटी एवं संबंधित कंपनी के अधिकारियों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .