बक्सर. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रथम किस्त का वितरण समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआइसी में किया गया, जिसमें डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं जिला उद्योग केंद्र बक्सर के महाप्रबंधक सम्मिलित हुए. बिहार राज्य के लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लघु उद्यम की स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये का अनुदान तीन अगल-अलग किस्तों में दिया जाना है. प्रथम किस्त की राशि का उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख रुपये की राशि दी जायेगी. इस राशि की उपयोगिता के आधार पर तृतीय एवं अंतिम किश्त के रूप में 50 हजार रुपये की राशि लाभुक को दी जायेगी. इस योजना के तहत बक्सर जिला में वर्तमान वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल-790 लाभुकों स्वीकृति दी गयी, जिसमें 700 लाभुकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण करने के उपरांत लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें