Buxar News: धूमधाम से की गयी मां काली की वार्षिक पूजा

प्रखंड के कई गांवों में बुधवार को मां काली की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ की गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 11, 2025 5:27 PM
feature

राजपुर

. प्रखंड के कई गांवों में बुधवार को मां काली की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ की गयी. इस दौरान क्षेत्र के सुजायतपुर,मंगरॉव, संगरॉव के अलावा कई अन्य गांवों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गयी. इस पूजा में ग्रामीण महिलाओं ने भी गीत गाकर माहौल को भक्तिपूर्ण बनाये रखा. गांव को सुख समृद्धि के लिए पुजारी के नेतृतव में गांव भ्रमण कर काली का झंडा फहराया गया. इसके बाद खौलते दूध के साथ भव्य पूजा की गयी. सुजायतपुर में सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण अनिल कुमार सिंह, शशि प्रकाश सिंह, गोल्डन सिंह, मनोज खरवार, शिवजी साह, छठु खरवार, चुनमुन कुमार, विनोद सिंह, कृष्णा ठाकुर, सत्यम सिंह, शंकर दयाल साह के साथ मिलकर पूजा कर ने लोगो के बेहतर स्वास्थ्य की कामना किया पूजा के दिन मां काली मंदिर परिसर में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक ग्रामीणों की भीड़ जमी रही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version