Buxar News: बीपीएससी टीआरइ-तीन के सफल शिक्षक प्रतिभागियों के बीच बांटा गया नियुक्तिपत्र
नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर में मंगलवार को बीपीएससी टीआरइ-3 के तहत सफल प्रतिभागियों को नियुक्तिपत्र वितरित किया गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 13, 2025 5:19 PM
बक्सर
. नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर में मंगलवार को बीपीएससी टीआरइ-3 के तहत सफल प्रतिभागियों को नियुक्तिपत्र वितरित किया गया. नियुक्ति पत्र का वितरण दो दिनों में पूरा किया जायेगा. पहले दिन एक से आठवीं तक के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं आज बुधवार को शेष 9वीं से 12वीं तक के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. टीआरइ-तीन के तहत सफल अभ्यर्थियों को विद्यालय एलॉट कर दिया गया है. वहीं जिले में पहली से बारहवीं तक के कुल 905 शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई है. जिन्हें दो भागों में बांटकर नियुक्ति पत्र का वितरण दो दिनों में किया जा रहा है. मंगलवार को पहली से आठवीं तक के कुल 537 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं दूसरे दिन 9वीं से 12वीं तक के अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र बंटेगा. नियुक्त पत्र वितरण नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर में काउंटर बनाकर किया गया. जिसमें एक से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर चार कांउटर बनाया गया था. जहां कुल 331 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसमें उर्दू के 64 प्रतिभागी शामिल रहे. वहीं 6 से 8वीं कक्षा के हिंदी, संस्कृत, उर्दू एवं अंग्रेजी के कुल 102 शिक्षक अभ्यर्थियों तथा साइंस, सोसल साइंस एवं गणित विषय के कुल 104 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र पहले दिन दिया गया. इस संबंध में डीपीओ स्थापना विष्णुकांत राय ने बताया कि जिले को कुल 904 शिक्षकों की सूचि प्राप्त है. सुविधा को देखते हुए पहली से आठवीं तक के शिक्षकों अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र मंगलवार को बांटा गया. वहीं बुधवार को 9वीं से 12वीं तक के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. विभागीय निर्देश के अनुसार शिक्षक अभ्यर्थी अपने आवंटित विद्यालय में 15 से योगदान देना शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .