. देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बने नंदन गांव निवासी आर्मी जवान त्यागी यादव शादी के कुछ ही घंटे बाद ड्यूटी पर लौट गये. भगवान यादव के 26 वर्षीय पुत्र त्यागी यादव की शादी 7 मई को केसठ गांव की प्रिया कुमारी के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी. गुरुवार को बारात घर लौटी और भारत-पाक तनाव के बीच शुक्रवार को अचानक ड्यूटी पर बुला आ गया.लिहाजा वे नये जीवन की शुरुआत किए बिना ही जम्मू-कश्मीर की ओर रवाना हो गए.
पत्नी बोली ; पति पर गर्वपहलगाम हमले के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसी क्रम में त्यागी को भी तुरंत वापस बुला लिया गया. त्यागी ने रवाना होने से पहले कहा, देश से बड़ा कुछ नहीं होता. अगर देश के लिए जान भी देनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे. उनके इस जज्बे को सुनकर हर कोई गर्व से भर गया. वहीं, नई दुल्हन प्रिया कुमारी ने भी अपने पति के इस कर्तव्यनिष्ठ निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपने पति के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं और उन्हें अपने पति पर गर्व है.
घर परिवार से पहले देश की रक्षा जरूरीत्यागी की शादी तो 7 मई को हुई थी, लेकिन उनका प्रारंभिक पारिवारिक जीवन देश की रक्षा को समर्पित हो गया. त्यागी की पत्नी प्रिया ने कहा कि वह जानती है कि एक सैनिक की पत्नी होना क्या होता है और वह हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. गांव के बुजुर्गों और युवाओं का कहना है कि त्यागी का साहस और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. आज जब अधिकांश लोग अपने निजी जीवन को प्राथमिकता देते हैं, त्यागी ने अपने कर्तव्य को सबसे ऊपर रखा। यही कारण है कि नंदन गांव का यह बेटा पूरे क्षेत्र में गर्व का कारण बना हुआ है. त्यागी ने कहा कि आर्मी हमें यही सिखाती है कि बिना किसी उम्मीद के देश की सेवा में अपने सुखों की आहुति दे देनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है