Buxar News: विद्यालय में पढ़ाई के समय बर्तन धोते छात्राओं का वीडियो हुआ वायरल, बीइओ ने कहा होगी कार्रवाई

प्रखंड के खीरी पंचायत के मध्य विद्यालय सोनी में पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं द्वारा बर्तन धोने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 22, 2025 5:27 PM
an image

राजपुर. प्रखंड के खीरी पंचायत के मध्य विद्यालय सोनी में पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं द्वारा बर्तन धोने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वायरल वीडियो के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. यह वीडियो एक दिन पूर्व का है. जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि स्कूल की छात्रा विद्यालय में पढ़ने के लिए गई है. किसी के कहने पर वह बर्तन धोने के लिए जा रही है. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष ऋषिदेव राय, ग्रामीण ऋषिकेश शर्मा, भीष्म देव सिंह, अजय लाल कुशवाहा, भुवनेश्वर राय, धनंजय सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि हरिकिशुन राजभर, जितेंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने इसकी जांच की मांग उठाई है. इन लोगों ने मांग करते हुए कहा कि इस विद्यालय में घोर अनियमितता है. मध्यान भोजन बनाने वाली रसोइयों के द्वारा शिक्षकों के लिए अलग से विशेष सब्जी बनाया जा रहा है. दूसरे वीडियो में पनीर बनाते हुए दिख रहा है. जबकि अन्य छात्रों के लिए चावल दाल एवं सब्जी बनाया गया है. वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब छात्राओं से पूछा कि यह बर्तन किस लिए धो रहे हैं तो छात्राओं ने बताया कि खाना बनाने वाली रसोईया धान रोपनी करने के लिए गई है. इससे पहले भी एक बार इन छात्राओं ने मध्यान भोजन बनाने में सहयोग किया था. सबसे बड़ी बात है कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने व खेलकूद में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है. ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का काम छात्राओं से कराना निंदनीय है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. जांच के बाद दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से गहन पूछताछ किया. उन्होंने बताया कि इसके लिए बिंदुवार समाजसेवी एवं ग्रामीणों से फीडबैक लिया जा रहा है. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version