सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. वासुदेवा ओपी की टीम के साथ डुमरांव अनुमंडल के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से कोई मोबाइल, पहचान पत्र या अन्य निजी दस्तावेज नहीं मिले हैं. फिलहाल फिंगरप्रिंट के जरिए महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
ऑर्केस्ट्रा संचालक और नर्तकियां फरार
पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन शव की स्थिति और आसपास के हालात कई सवाल खड़े कर रहे हैं. मामले को और जटिल बना रहा है घटना के तुरंत बाद नाच पार्टी संचालक पकौड़ी तिवारी और अन्य नर्तकियों का फरार हो जाना. यह नाच पार्टी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से कलाकारों को बुलाकर स्थानीय कार्यक्रम कराती थी.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है- चाहे वह आत्महत्या हो या किसी गहरे राज़ को छिपाने की साजिश. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर सनसनी और डर का माहौल है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी.
Also Read: पटना में गोपाल खेमका मर्डर का Live Video आया सामने, CCTV फुटेज में दिखा सिर में गोली मारकर भागता बदमाश