बिहार में छत से लटका मिला डांसर का शव, नाच पार्टी संचालक समेत साथी नर्तकियां फरार

Bihar Crime: बक्सर के चकौड़ा गांव में एक नृत्यांगना की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई है. उसका शव एक मकान की छत से लटकता मिला, जहां वह नाच पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी. पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

By Abhinandan Pandey | July 5, 2025 2:09 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के बक्सर जिले के वासुदेवा ओपी क्षेत्र के चकौड़ा गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला डांसर का शव मकान की छत से बाहर लटकता हुआ मिला. यह मकान गांव के नंद जी यादव का बताया जा रहा है, जिसे नाच पार्टी के सदस्य किराए पर लेकर रहते थे. मृतका की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. वासुदेवा ओपी की टीम के साथ डुमरांव अनुमंडल के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से कोई मोबाइल, पहचान पत्र या अन्य निजी दस्तावेज नहीं मिले हैं. फिलहाल फिंगरप्रिंट के जरिए महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ऑर्केस्ट्रा संचालक और नर्तकियां फरार

पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन शव की स्थिति और आसपास के हालात कई सवाल खड़े कर रहे हैं. मामले को और जटिल बना रहा है घटना के तुरंत बाद नाच पार्टी संचालक पकौड़ी तिवारी और अन्य नर्तकियों का फरार हो जाना. यह नाच पार्टी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से कलाकारों को बुलाकर स्थानीय कार्यक्रम कराती थी.

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है- चाहे वह आत्महत्या हो या किसी गहरे राज़ को छिपाने की साजिश. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर सनसनी और डर का माहौल है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी.

Also Read: पटना में गोपाल खेमका मर्डर का Live Video आया सामने, CCTV फुटेज में दिखा सिर में गोली मारकर भागता बदमाश

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version