बक्सर में पार्टी के दौरान दोस्त को मारी गोली, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Bihar Crime: बक्सर के नयी बाजार से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पार्टी का माहौल मातम में बदल गया. जिसमें एक मामूली कहा सुनी में युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी.
By Rani | July 25, 2025 2:31 PM
Bihar Crime: बक्सर के नई बाजार वार्ड नंबर तीन में एक पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे को गोली मार दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के दौरान मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो अचानक इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही दोस्त पर गोली चला दी. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पार्टी का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया. हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने जानकारी दी कि रात करीब 11:45 बजे एक युवक भागते हुए पुलिस की गश्ती गाड़ी के पास आया और बताया कि गली में एक युवक को गोली मार दी गई है. जिसके बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गयी. घायल युवक को जल्दी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर सड़क जाम की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की.
एसडीपीओ के अनुसार पुलिस को जानकारी देने वाले युवक से पूछताछ के आधार पर रातभर छापेमारी की गई. और इसी दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ घटनास्थल के पास स्थित एक नाले से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गयी है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .