Bihar Crime: मौसी की बेटी से प्यार, लड़की ने किया मना तो बीच सड़क ठोक दी गोली

Bihar Crime: बक्सर में एक युवक को अपनी सगी मौसेरी बहन से प्रयार हो गया. लड़की के मना करने पर सनकी युवक ने पहले तो फायरिंग की. हालांकि निशाना चूक जाने के बाद उसने कट्टा के बट से मारकर लड़की को लहूलुहान कर दिया.

By Ashish Jha | April 30, 2025 11:41 AM
an image

Bihar Crime: बक्सर. एक युवक को अपनी मौसी की बेटी से ही प्यार हो गया. युवक पर प्रेम का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने दिनहहाड़े ही सड़क पर बवाल मचाना शुरू कर दिया. यहां तक कि उसने लड़की पर गोली भी चला दी. घटना मंगलवार दोपहर बक्सर जिले की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले तो युवक की गोली से लड़की बाल-बाल बच गई. इसके बाद उस सनकी ने कट्टा के बट से मारकर लड़की को घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मौके से कट्टा के साथ गोली भी बरामद की गई है.

क्या है पूरा मामला?

प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़की युवक की सगी मौसेरी बहन है. मंगलवार की दोपहर वह टोटो से घर लौट रही थी. नया भोजपुर ओवरब्रिज के पास युवक ने जबरन उसे टोटो से उतारने का प्रयास किया. लड़की के मना करते ही युवक ने कट्टे से गोली चला दी. हालांकि उसका निशाना चूक गया और लड़की बाल-बाल बच गई. इसके बाद युवती जान बचाकर भागी लेकिन सनकी युवक ने उसे दौड़ाते हुए कट्टे के बट्ट से उसके सिर पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है. साथ ही मौके से एक कट्टा, एक खोखा और दो गोली भी बरामद की गई है.

प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच जारी

डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि एक युवती टोटो से जा रही थी. इस दौरान एक युवक ने उसे टोटो से उतारने का प्रयास किया. युवती जब नहीं उतरी तो लड़के ने उस पर हमला कर घायल करते हुए फायरिंग कर दी. इसके बाद युवक कट्टा फेंक कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Posted By: रानी ठाकुर.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version