Bihar Crime: बक्सर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, तीन आरोपियों का कोर्ट में सरेंडर
Bihar Crime: हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी मनोज यादव, संतोष यादव और बटेश्वर यादव ने सोमवार को बक्सर के सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बक्सर व्यवहार न्यायालय द्वारा तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
By Ashish Jha | June 2, 2025 12:53 PM
Bihar Crime News: पटना. बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव में कुछ दिनों पहले हुए तीन लोगों की हत्या के बाद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर जा चुके थे. लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस को सफलता नहीं मिली. आखिरकार तीन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसी बीच हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी मनोज यादव, संतोष यादव और बटेश्वर यादव ने सोमवार को बक्सर के सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बक्सर व्यवहार न्यायालय द्वारा तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस पर उठने लगे थे सवाल
बक्सर में एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद पुलिस और सरकार पर सवाल उठने लगे थे. हत्यारों ने पुलिस को ओपन चैलेंज किया था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खूब हाथ पैर मार रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. आखिरकार पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में अपील की. कोर्ट से कुर्की की इजाजत मिलने के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती कार्रवाई विगत तीन दिनों से लगातार जारी है.
स्कॉर्पियो भी बरामद
पुलिस ने इस हत्याकांड में उपयोग की गई स्कॉर्पियो को भी रविवार को रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद किया था. अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड मामले में 19 लोगों को नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिसिया कार्यवाई जारी है. इस कांड में शामिल अभी तक पांच आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं तो वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .