Buxar News: 2027 में बिहार को फाइलेरियामुक्त कराना है : डॉ अनुज
जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए पटना से आयी राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को बक्सर का दौरा किया
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 23, 2025 8:50 PM
बक्सर
. जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए पटना से आयी राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को बक्सर का दौरा किया. राज्य स्तरीय टीम में राज्य फाइलेरिया विभाग के राज्य सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत, विश्व स्वास्थ्य संगठन के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुण कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के डिप्टी स्टेट मैनेजर रंजीत कुमार व स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर मीडिया नवनीत सिन्हा शामिल थे. टीम के सदस्यों ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में सदर प्रखंड अंतर्गत पांडेय पट्टी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जायजा लिया.
फाइलेरिया के परजीवी को खत्म करने की कर रहे हैं कोशिश : विश्व स्वास्थ्य संगठन के जोनल को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि हम फाइलेरिया के प्रसार को रोकने और माइक्रो फाइलेरिया (परजीवी) को खत्म करने के लिए एमडीए राउंड चला रहे हैं. ऐसे में लोगों को यह समझना होगा कि सरकार की ओर चलाए जाने वाले एमडीए राउंड में फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करना, हम सबकी जिम्मेदारी बन जाती है. यदि पांच साल तक लगातार कोई भी व्यक्ति साल में एक बार दवाओं का सेवन करें तो वो फाइलेरिया के प्रकोप से पूरी तरह से बच सकता है. इसलिए मीडिया आगे आकर समुदाय में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी लें. सभी लोगों तक यह संदेश पहुंचाएं कि फाइलेरिया रोधी दवाएं उनके और उनके बच्चों के लिए कितना फायदेमंद होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .