Bihar Home Guard Recruitment: होमगार्ड बहाली में अनियमितता का आरोप, नाराज युवाओं ने सड़क जाम कर काटा बवाल

Bihar Home Guard Recruitment: बिहार में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में खबर बक्सर से सामने आई है, जहां होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया गया. जिसके बाद युवाओं ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर दिया.

By Preeti Dayal | May 19, 2025 1:46 PM
an image

Bihar Home Guard Recruitment: बिहार में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस क्रम में खबर बक्सर जिले से सामने आ गई है. जहां, होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं. युवाओं की ओर से बहाली प्रक्रिया पर बड़ा आरोप लगाया गया है. दरअसल, बहाली से बाहर किए गए कई युवाओं ने अनियमितता का आरोप लगाया है.

चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप

बहाली प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए युवाओं का कहना है कि, चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हो रही है. उनका कहना है कि, ग्राउंड में दौड़ पूरी करने के बावजूद महज एक या दो सेकंड का हवाला देकर उन्हें बाहर कर दिया गया. इधर, बहाली में अनियमितता का आरोप लगाकर नाराज युवाओं ने पुलिस केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया. 

युवाओं ने काटा बवाल, सड़क किया जाम

प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया. तकरीबन एक घंटे तक सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मांग है कि, होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया को आर्मी की तर्ज पर निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराया जाए, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों के द्वारा युवाओं को समझाकर जाम हटा दिया गया.

बक्सर से मनीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Also Read: BSEB Compartmental Exam Answer Key Out: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा की आंसर की जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version