चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप
बहाली प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए युवाओं का कहना है कि, चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हो रही है. उनका कहना है कि, ग्राउंड में दौड़ पूरी करने के बावजूद महज एक या दो सेकंड का हवाला देकर उन्हें बाहर कर दिया गया. इधर, बहाली में अनियमितता का आरोप लगाकर नाराज युवाओं ने पुलिस केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया.
युवाओं ने काटा बवाल, सड़क किया जाम
प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया. तकरीबन एक घंटे तक सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मांग है कि, होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया को आर्मी की तर्ज पर निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराया जाए, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों के द्वारा युवाओं को समझाकर जाम हटा दिया गया.
बक्सर से मनीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Also Read: BSEB Compartmental Exam Answer Key Out: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा की आंसर की जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट