Buxar News: रोजगार की दृष्टिकोण से काफी गरीब राज्य है बिहार : शिवांग विजय

नगर स्थित कड़वी में जनसुराज कार्यकर्ता मिलन सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 11, 2025 5:42 PM
an image

डुमरांव

. नगर स्थित कड़वी में जनसुराज कार्यकर्ता मिलन सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा नेता कुमार शिवांग विजय सिंह ने की. कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति में महराज चंद्र विजय सिंह, कनकलता सिंह, अरविंद पांडेय, पीके सिंह, बिहारी जी, रवि सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित जनता के बीच जनसुराज के पांच महत्वपूर्ण कार्य रोजगार, ऋण, पेंशन, शिक्षा एवं कृषि के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गयी. लोगों को संबोधित करते हुए शिवांग विजय सिंह ने कहा कि रोजगार के दृष्टिकोण से काफी गरीब राज्य है बिहार, यहां जो भी सरकार बनी उन सभी ने बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री की तरह ही देखा, श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा अत्यंत बुरे दौर से गुजर रही हैं, किसानों को खेती के लिए कोई समुचित व्यवस्था आज तक कोई सरकार नहीं करा सकी. उन्होंने कहा कि अगर जनसुराज की सरकार प्रदेश में आती है तो उन सभी कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा जिसकी चर्चा पूर्व में भी की जा चुकी है. इस दौरान उपस्थिति लोगों ने ताली की गड़गड़ाहट से शिवांग विजय सिंह को न केवल समर्थन देने की बात कही बल्कि जनसुराज को प्रदेश में सरकार लाने के लिए अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने का संकल्प भी लिया. मौके पर अमरेंद्र तिवारी, चुन्नू खान, सुरेश सिंह, कमल राय, ब्रिजन राय, कमलेश प्रसाद, निजामुद्दीन, कमालु, मनोहर, सोनू, इम्तियाज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version