Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में प्रपत्र दो जमा करने की प्रक्रिया हुई धीमी, रैयतों में असमंजस की स्थिति
Bihar Land Survey: सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि जिले में सर्वे का काम शुरू है. कुछ लोग अफवाह फैला रहे कि विशेष सर्वे का काम कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन ऐसा नहीं है.
By Paritosh Shahi | October 5, 2024 7:15 PM
Bihar Land Survey, बक्सर. जिले में हो रहे विशेष सर्वे का काम एक अगस्त से प्रचार प्रसार के साथ शुरू कर दिया गया था. प्रचार प्रसार करने के बाद एक सितंबर से प्रपत्र दो जमा करने का काम शुरू कर दिया गया था. जिले में भू-सर्वेक्षण के लिए चिन्हित सभी 1105 राजस्व ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन होने के बाद जिले के रैयतों से प्रपत्र दो व तीन में आवेदन लिए जा रहे हैं. जिसमें अभी तक 68 हजार 774 रैयतों ने अभी तक अपना पत्र दो जमा किये हैं. अभी भी रैयतों के बीच वंशावली को लेकर लोग असमंजस में है. वंशावली सरपंच का ही होना चाहिए जिसमें विशेष सर्वे के गाइडलाइन के अनुसार साफ – साफ कहा गया है कि वंशावली सादे पाने पर भी लिख कर दे सकते हैं.
प्रकिया धीमी क्यों हुई
22 सितम्बर के भूमि सुधार विभाग के मंत्री के बयान के बाद रैयतो का यह मानना है कि सर्वे तीन महीने के लिए टाल दिया गया है. इस संबंध में जब सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रोहित कुमार से पूछा गया, तो उनके द्वारा बताया गया कि विभाग के द्वारा ऐसा कुछ गाइडलाइन नहीं मिला है. मंत्री का बयान यह था कि जिन रैयतों के पास कागजात नहीं है. उन सभी रैयतों के लिए कुछ दिन का समय दिया गया था. ताकि वह आसानी से अपना कागजात तैयार कर लें.
विशेष सर्वे को लेकर अफवाह बनाया जा रहा है कि विशेष सर्वे कुछ दिनों के लिए बंद हो गया है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. अगर विशेष सर्वे बंद होता तो 14 सितंबर जिले में ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से चौदह हजार फार्म जमा किया गया था. जबकि शनिवार तक कुल 68 हजार 774 प्रपत्र दो जिले के रैयतों के द्वारा जमा किया गया है. रोहित कुमार ने जिले के रैयतों से अपील की है कि किसी के बहकावे में ना आएं. आपके मौजा में जब विशेष सर्वे करने अमीन व कानूनगो जा रहे हैं तो उनको भी आप प्रपत्र दो भर कर दें सकते हैं या अंचल शिविर में भी आकर जमा कर सकते हैं. या घर बैठे भी विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.
क्या बोले विशेष सर्वे पदाधिकारी
इस संबंध में बक्सर के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि जिले में सर्वे का काम शुरू है. कुछ लोग अफवाह फैला रहे कि विशेष सर्वे का काम कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन ऐसा नहीं है. विशेष सर्वे का काम प्रगतिशील है. अगर किसी भी रैयत को कोई समस्या हो रहा है तो शिविर प्रभारी व कानूनगो अमीन से संपर्क कर सकते हैं . रैयत अपने घर से विभाग के वेबसाइट पर प्रपत्र दो जमा कर सकते हैं.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .