Bihar News: अवैध बालू खनन तस्करों पर प्रशासन सख्त, 9 वाहन जब्त, 11.75 लाख का जुर्माना
Bihar News: बक्सर जिले में प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए छापेमारी अभियान चलाया है. इसमें 9 गाड़ी को जब्त किया गया है. साथ ही वाहन चालकों से करीब 12 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. जानिए पूरा मामला…
By Aniket Kumar | December 20, 2024 11:36 AM
Bihar News: बक्सर जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया है. यह अभियान देर रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में चला. अवैध बालू खनन के खिलाफ यह छापेमारी डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो-नदांव पथ, टोल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट सहित कई जगहों पर की गई. प्रशासन ने कुल 9 वाहनों को जब्त किया है. साथ ही 11 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
लगाया 11 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना
बता दें, इस अभियान के बाद से बालू माफियाओं में डर का माहौल बना हुआ है. खनन और परिवहन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में कई वाहनों को जब्त भी किया गया है. छापेमारी में कुल 9 वाहनों को खनन विभाग ने जब्त किया है, जिनमे एक ओवरलोड ट्रक, दो गीले बालू से लदे ट्रक, पांच बिना ढके हुए बालू का परिवहन कर रहे ट्रक, एक बिना लाल पट्टी वाला वाहन शामिल हैं. नियमों के उल्लंघन को लेकर इन वाहनों के मालिकों पर 11 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही, परिवहन विभाग ने भी 95 गाड़ियों पर कार्रवाई की और उनसे 5,00,600 रुपये का जुर्माना वसूला.
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने इस अभियान को लेकर कहा कि हम अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जिले में कोई भी गैरकानूनी कार्य प्रशासन की नजर से बच नहीं सकता. इस छापेमारी अभियान में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अलावा खनन और परिवहन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .