रामनवमी के मौके पर 20 लाख की शराब खपाने की थी प्लानिंग, पुलिस ने धर दबोचा
Bihar News: बक्सर की उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान एक ट्रक से 20 लाख की शराब जब्त की है. तस्कर मौके से फरार हो गया. टीम ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 7, 2025 11:14 AM
Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. बिहार पुलिस लगातार धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाती है. इसी क्रम में बक्सर की उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग ने वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर 20 लाख की शराब जब्त की है. वहीं, रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया.
भारी मात्रा में शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम रविवार देर रात करीब 2.30 बजे वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान यूपी नंबर के एक 12 चक्का ट्रक को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में बीयर और विदेशी शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से 196 पेटी बीयर और 18 पेटी विदेशी शराब बरामद की है. मौके से कुल 2376 लीटर बीयर और 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने मीडिया को दी है.
तस्कर की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
जानकारी के अनुसार, ट्रक को जैसे ही जांच के लिए रोका गया, चालक मौके से फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. टीम ने ट्रक को जब्त कर ऑफिस परिसर में खड़ा किया है. वहीं जब्त शराब को सील कर सुरक्षित रखा गया है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए फिलहाल छापेमारी की जा रही है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .