Bihar News: शादी के ठीक एक दिन बाद सरहद से आया जवान को बुलावा, नई नवेली दुल्हनिया को छोड़ हुआ जम्मू रवाना

Bihar News: भारत-पाक युद्द के मद्देनजर सभी जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. ऐसे में खबर बिहार के बक्सर जिले से है, जहां के रहने वाले एक जवान को शादी के ठीक एक दिन बाद सेना से बुलावा आया. बस फिर क्या था, सब कुछ छोड़कर जवान देश की रक्षा के लिए रवाना हो गया.

By Preeti Dayal | May 10, 2025 9:51 AM
an image

Bihar News: भारत-पाकिस्तान युद्द को लेकर देश में हलचल मची हुई है. सेना के जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. ऐसे में खबर बिहार के बक्सर जिले से सामने आई है, जहां के रहने वाले सेना के जवान को उसके शादी के ठीक एक दिन बाद सरहद से बुलावा आया. बस फिर क्या था, जवान सब कुछ छोड़कर सीधे जम्मू के लिए रवाना हो गया. बता दें कि, नंदन गांव निवासी भगवान यादव के बेटे त्यागी यादव की केसठ गांव की प्रिया कुमारी से शादी हुई थी.

‘देश के लिए जान भी दे देंगे’

बता दें कि, दोनों की शादी 8 मई को हुई थी और इसके ठीक एक दिन बाद यानी कि 9 मई को सेना से बुलावा आया. जिसके बाद वह जम्मू के लिए रवाना हो गया. जानकारी के मुताबिक, त्यागी यादव बॉर्डर एरिया में एक संवेदनशील पोस्ट पर तैनात हैं. त्यागी यादव की माने तो, उनका कहना है कि, ‘शादी और परिवार अपने जगह है. मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है. उसके लिए जान भी दे देंगे. ऐसे मौके पर घर छोड़कर जाना बुरा तो लगता है लेकिन खुशी है कि, देश को मेरी जरूरत है.’

‘मुझे अपने पति पर गर्व है’

बता दें कि, गांव में जवान की शादी और शादी के ठीक एक दिन बाद बुलावा आते ही ड्यूटी के लिए लौट जाना, पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, त्यागी यादव की नई नवेली दुल्हनिया प्रिया कुमारी ने कहा कि, मैं अपने पति के इस कर्तव्यनिष्ठ फैसले का समर्थन करती हूं. मुझे उन पर गर्व है. इस तरह से बता दें कि, त्यागी यादव के परिवार से अन्य दो लोग भी सेना में तैनात हैं.    

Also Read: 6 लाख सुपारी देकर सगे भाई को मरवा दी गोली, बिहार के नवगछिया में कारोबारी हत्याकांड का हुआ खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version