बस चौसा प्रखंड के विभिन्न गांवों से छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी संरेजा गांव के समीप अचानक बस असंतुलित होकर पलट गई. बस के पलटते ही मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. किसी तरह बच्चों को सुरक्षित निकाला गया और एम्बुलेंस व निजी वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
गंभीर रूप से घायल छात्रों की सूची
गंभीर रूप से घायल छात्रों में कक्षा 2 के रितेश, कक्षा 5 के विपुल कुमार, कक्षा 9 के शिवम कुमार और दिव्या चौबे शामिल हैं. इन सभी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है.
अभिभावकों का गुस्सा फूटा
हादसे के बाद परिजनों में गुस्सा फूट पड़ा. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बस की स्थिति काफी जर्जर थी और चालक भी अनुभवहीन था. कई अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
मौके पर राजपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया. बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि घायल छात्रों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी को हर संभव सहायता दी जाएगी.
Also Read: वोटर ID में महिला की जगह छपी CM नीतीश की फोटो, बिहार से सामने आया हैरान करने वाला मामला