Bihar News: बिहार के बक्सर में स्कूल बस पलटी, कई बच्चों की स्थिति गंभीर

Bihar News: बक्सर के संरेजा गांव के पास गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई, जिसमें करीब 20 छात्र घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया.

By Abhinandan Pandey | July 10, 2025 1:12 PM
an image

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के संरेजा गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जब निजी स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में करीब 20 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया.

बस चौसा प्रखंड के विभिन्न गांवों से छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी संरेजा गांव के समीप अचानक बस असंतुलित होकर पलट गई. बस के पलटते ही मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. किसी तरह बच्चों को सुरक्षित निकाला गया और एम्बुलेंस व निजी वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

गंभीर रूप से घायल छात्रों की सूची

गंभीर रूप से घायल छात्रों में कक्षा 2 के रितेश, कक्षा 5 के विपुल कुमार, कक्षा 9 के शिवम कुमार और दिव्या चौबे शामिल हैं. इन सभी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है.

अभिभावकों का गुस्सा फूटा

हादसे के बाद परिजनों में गुस्सा फूट पड़ा. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बस की स्थिति काफी जर्जर थी और चालक भी अनुभवहीन था. कई अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मौके पर राजपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया. बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि घायल छात्रों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी को हर संभव सहायता दी जाएगी.

Also Read: वोटर ID में महिला की जगह छपी CM नीतीश की फोटो, बिहार से सामने आया हैरान करने वाला मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version