Bihar News: बक्सर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में सिमरी थाना के हाजत में एक व्यक्ति की आत्महत्या की घटना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार राजेश प्रसाद खरवार का पुलिस कस्टडी में  शनिवार को मौत हो गयी है. इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) शुभम आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 

By Anshuman Parashar | October 27, 2024 4:46 PM
an image

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में सिमरी थाना के हाजत में एक व्यक्ति की आत्महत्या की घटना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार राजेश प्रसाद खरवार का पुलिस कस्टडी में  शनिवार को मौत हो गयी है. इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) शुभम आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 

पुलिस हिरासत में युवक ने की आत्महत्या

इस मामले में जानकारी के अनुसार, बीते 26 अक्टूबर को धनहां निवासी नंद बिहारी खरवार ने डायल 112 पर अपने बेटे राजेश प्रसाद खरवार के शराब का सेवन और मारपीट की सूचना दी थी. इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले कर आयी. गिरफ्तार होने के कुछ देर बाद हाजत में राजेश ने अपनी बेल्ट को गले में कसकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी भेजा गया. जहां बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया . जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े सोने की चैन झपटी , इलाके में हड़कंप

इस मामले में SP ने की कार्रवाई

SP ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हाजत में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है. SP शुभम आर्य ने सख्त कार्रवाई  करते हुए थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version