“राहुल और प्रियंका को डरा रहे हैं”, बक्सर में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Bihar Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज बक्सर में हैं. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है. अपने संबोधन में उन्होंने कई मुद्दों पर सीएम नीतीश और पीएम मोदी को घेरा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 20, 2025 2:23 PM
an image

Bihar Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (रविवार) बिहार में एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे बक्सर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी समझते हैं कि बिहार वालों को ज्ञान की कमी है. आप अपना ज्ञान गुजरात में दो, बिहार के लोग ज्ञान को समझते हैं. वसूलों पर चलते हैं. जबकि सारे ज्ञानी लोग बिहार की भूमि से आते हैं. मोदी-नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है. बिहार के विकास के लिए नहीं है. एक बार हमारी गोद में आते हैं, फिर लगा कि बीजेपी आने वाली है तो सीएम नीतीश इधर से उधर चले जाते हैं. ये देश के लिए सही नहीं है.”

वक्फ कानून पर भी बोले खड़गे

वक्फ कानून को लेकर भी बोलते हुए खड़गे ने कहा, “मोदी जी ने जबरन वक्फ कानून बनाया. जहां सालों से झगड़ा नहीं था, अब वहां झगड़ा करना चाहते हैं. RSS-BJP गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं के लिए दोस्त हो नहीं सकते. मनु स्मृति में लिखा है कि महिलाओं को शिक्षित नहीं करना चाहिए. पवित्र काम में शामिल नहीं करना चाहिए, जबकि बाबा साहेब ने इन्हें सम्मान दिया.”

“राहुल और प्रियंका को डरा रहे हैं”

खड़ने ने आगे कहा, “नेशनल हेराल्ड समेत तीन पेपर पंडित नेहरू ने भारतीयों की आवाज अंग्रेजों तक पहुंचाने के लिए निकाला था. उसके आज के चेयरमैन पर केस किया गया है. उस कंपनी की प्रॉपर्टी कोई बेच नहीं सकती है. क्या सोनिया, राहुल या प्रियंका गांधी उसे बेचेंगे. लेकिन, आप केस कर रहे हैं. उसका पैसा कोई हड़प नहीं सकता, लेकिन मोदी-शाह सोनिया गांधी को डराकर राहुल और प्रियंका जी को डराने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं.”

कांग्रेस रुकने और झुकने वाला नहीं है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “मोदी जी हमें दुश्मन की तरह देखते हैं. इसलिए राहुल-सोनिया जी, वाड्रा पर केस किया. नेशनल हेराल्ड केस के जरिए कांग्रेस को खत्म करने की साजिश बीजेपी ने रची है. वो सोचते हैं नेशनल हेराल्ड केस में परेशान करेंगे तो वो चुप बैठेंगे और पार्टी का मनोबल टूटेगा. ये लोग ईडी और दूसरी जांच एजेंसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कांग्रेस रुकने और झुकने वाला नहीं है.”

ALSO READ: CM Nitish Gift: चुनाव से पहले इस जिले की सड़कों पर करोड़ों खर्च करेगी सरकार, मिली हरी झंडी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version