Bihar Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (रविवार) बिहार में एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे बक्सर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी समझते हैं कि बिहार वालों को ज्ञान की कमी है. आप अपना ज्ञान गुजरात में दो, बिहार के लोग ज्ञान को समझते हैं. वसूलों पर चलते हैं. जबकि सारे ज्ञानी लोग बिहार की भूमि से आते हैं. मोदी-नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है. बिहार के विकास के लिए नहीं है. एक बार हमारी गोद में आते हैं, फिर लगा कि बीजेपी आने वाली है तो सीएम नीतीश इधर से उधर चले जाते हैं. ये देश के लिए सही नहीं है.”
संबंधित खबर
और खबरें