Bihar में खुलेआम चल रहा धर्मांतरण का खेल, गंगा में डुबकी लगवाई, मांग से सिंदूर मिटाया और…

Bihar: बिहार के बक्सर में हिंदू संगठनों ने ईसाई मिशनरियों के खिलाफ लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है.

By Paritosh Shahi | November 16, 2024 4:58 PM
an image

Bihar: बिहार के बक्सर में ईसाई मिशनरी खुलेआम धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक पादरी कुछ महिलाओं को गंगा स्नान करा कर उनकी सिंदूर को हटा रहा है और उनके सिर पर हाथ से क्रॉस बना रहा है. यह वीडियो बिहार में चल रहे जबरन धर्म परिवर्तन के खेल को उजागर करता है. वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद तीन पादरियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वाला दो पादरी डुमरांव का और एक तमिलनाडु का है.

कठोर कार्रवाई होगी

बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने घटना को लेकर बताया है कि मामले की जांच चल रही है. धर्मांतरण के खेल में जो-जो लोग शामिल हैं, जो धन का लालच दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पादरी ने बताया लोगों को क्यों ले गए थे गंगा घाट

गिरफ्तार पादरी राजू राम ने बताया कि ये सभी लोग बपतिस्मा (डुबोना या प्रक्षालन करना) कबूल करना चाहते थे, इसलिए उन्हें गंगा लेकर के गया था और उनके सिंदूर और उनके हिंदू रीति रिवाज से जुड़ी जो भी चीजें थीं उसको बहा दिया. इसके बाद माथे पर क्रॉस का निशान बनाया और लॉकेट पहनाया. उन्होंने यह भी बताया कि यहां आये सभी लोग बाइबल को फॉलो करते हैं और बाइबल पर विश्वास करते हैं.

पादरी ने कबूली बात

पादरी राजू राम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बाइबल में हमलोगों को निर्देशित किया गया है जो लोग बाइबल में विश्वास करता है उसको पानी में डूबा करके उसका बपतिस्मा कराओ. हम लोगों को बाइबल के बारे में बताते हैं. इस बारे में समझाते हैं. इसके बाद ही वो बपतिस्मा के लिए तैयार होते हैं. बपतिस्मा का एक और अर्थ- ईसाई धर्म में विश्वास और मजबूत होना है और पुराने जीवन को छोड़कर नए जीवन को जीना है.

इसे भी पढ़ें: Patna को मिलने वाला है एक और एलिवेटेड रोड, इस महीने से मीठापुर-महुली रूट पर दौड़ेंगी गाड़ियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version