बक्सर. शहर से सटा मुफस्सिल थाना क्षेत्र का इस्माइलपुर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया, जब हथियारों से लैस हमलावर बाइक सवार युवकों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायर करने लगे. गोली 32 वर्षीय मुन्ना राम को लगी, जबकि उनका एक रिश्तेदार बाल-बाल बच गया. मंगलवार को दिनदहाड़े हुई इस आपराधिक घटना से इस्माइलपुर मुहल्ला में दहशत फैल गया और लोग सहम गए. गोलीबारी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी मुन्ना राम को उपचार के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाई, जहां उसकी हालत खतरे बाहर बताई जा रही है. जख्मी मुन्ना राम इस्माइलपुर निवासी खदेरन राम का पुत्र है. घटना की पुष्टि करते हुए मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मुन्ना राम के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि पुरानी अदावत में यह घटना हुई है. हालचार पूछ हमलावरों ने मार दी गोली मुन्ना राम ने बताया कि अपने साला व रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के दहिगना निवासी पिंटू कुमार के साथ सेंट्रल जेल में बंद अपने चाचा से मुलाकात करने गया था. वहां से बाइक पर लौटने के दौरान इस्माइलपुर स्थित शिव मंदिर के पास पहले से घात लगाए मोदी अंसारी व गोरख रावत ने उसकी बाइक को रोका और पूछा- “मुन्ना भैया का हाल बा?”. वह कुछ समझता इससे पहले दोनों आरोपित पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फयार करने लगे. यह देख मुन्ना व उसका साला भागने लगे, उसी बीच एक गोली मुन्ना की बांह में लग गई. उसने बताया कि तकरीबन दस राउंड फायर हुए. गवाही से न मुकरने पर दी घटना को अंजाम मुन्ना राम ने बताया कि छेड़खानी के एक मामले में हमलावर आरोपित बनाए गए हैं. उसी केस को मैनेज करने तथा गवाही से मुकरने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन जब वह उनके इस दबाव में नहीं आया तो उसी रंजिश में हमला कर गोलीबारी किए. उनका कहना था कि इससे पहले मेरी पत्नी की पिटाई कर जख्मी कर दिया गया था. शराब तस्करी से जुड़ा है तार इस घटना का तार शराब तस्करी से भी जुड़ने की संभावना है. क्योंकि शराब तस्करी के मामले में दोनों पक्ष पांच बार से अधिक जेल जा चुका है. इसकी जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से भी विवाद चल रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें