दूर दराज से पहुंचे मरीज दिखे परेशान : जिले के दूर दराज से सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को डॉक्टरों के ओपीडी बहिष्कार के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. सामान्य बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस खराब व बारिश वाले मौसम में बैरंग वापस लौटना पड़ा. वहीं आवश्यकता वाले मरीजों ने अपना इमरजेंसी में इलाज कराया. कई मरीजों को इस दौरान काफी समस्या का सामना करना पड़ा. इस दौरान काफी गंभीर रूप से बीमार होम गार्ड जवान जिले के रसेन बहुआरा निवासी जगनारायण शर्मा इलाज के लिए करीब 2 बजे सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने मुख्य गेट के पास ही फर्श पर लेट गया था. जो डॉक्टर से इलाज के लिए इंतजार कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें