डुमरांव स्टेशन से दो टिकट दलाल गिरफ्तार, सरगना फरार

आरपीएफ ने बुधवार को डुमरांव स्टेशन से दो टिकट दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By AMLESH PRASAD | June 25, 2025 9:14 PM
feature

बक्सर. आरपीएफ ने बुधवार को डुमरांव स्टेशन से दो टिकट दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार टिकट दलाल सिमरी निवासी पंकज कुमार पांडे पिता स्व रामकुमार पांडे और कोरानसराय थाना क्षेत्र नजीरगंज निवासी विजय गोंड का पुत्र रंजन कुमार बताये जाते हैं. आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ की टीम डुमरांव रिजर्वेशन काउंटर से दो टिकट दलाल को चार-चार यात्रियों के लिए अलग-अलग दो तत्काल टिकट कुल आठ यात्रियों के लिए बनाया हुआ टिकट के साथ पकड़ा गया. जिसने बताया कि टिकट दलाल मंसूर अली खान ठठेरी बाजार मोहल्ला डुमरांव जिला बक्सर के द्वारा मुहैया कराये गये आरक्षण फॉर्म को किराया से अतिरिक्त रुपया 200 से 300 रुपये मुनाफा लेकर लाइन में लगकर हम दोनों ने टिकट बनवाया है और इन टिकटों को टिकट दलाल मंसूर अली खान जरूरतमंद लोगों को प्रति यात्री किराया से और अधिक रुपये लेकर टिकट को बेचता है. पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि आज भी हम दोनों ने एक दानापुर से सिकंदराबाद चार व्यक्ति के लिए तथा गोरखपुर से लोकमान्य तिलक मुंबई चार व्यक्तियों के लिए टिकट बनवाकर मंसूर अली खान को देने जा रहे थे कि हम लोग के पकड़े जाने पर मंसूर अली खान भाग गया . टिकट दलाल का सरगना मंसूर अली खान को गिरफ्तारी का प्रयास किया गया परंतु वह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया. बरामद तत्काल टिकटों का मूल्य 7300 रुपये बताया जा रहा है. ज्ञात हो कि स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट दलालों का खैर नहीं है. निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार का कहना है कि बक्सर पोस्ट क्षेत्राधिकार में स्टेशनों के टिकट काउंटर पर सामान्य यात्रियों को सुविधा पूर्वक टिकट मिले, टीम को सक्रिय कर दिया गया है. टिकट दलाल पकड़े जाने से अन्य टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है. टिकट दलाली में संलिप्त अन्य दलालों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत की जांच की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी अमल में लायी जायेगी. टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी उ नि विजेंद्र मुवाल, आरक्षी सुजीत कुमार एवं अन्य बल सदस्य शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version