Bulldozer Action: बिहार के इस बाजार पर चलेगा सरकार का बुलडोजर, 16 जून से होगी जमीन की मापी
Bulldozer Action: बक्सर के सिमरी बाजार में अतिक्रमण की समस्या पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. 16 जून से सरकारी जमीन की मापी शुरू होगी. अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का मौका मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 10, 2025 3:35 PM
Bulldozer Action: बक्सर जिले के सिमरी बाजार की मुख्य सड़क पर दिनों-दिन बढ़ते अतिक्रमण ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. स्टेट बैंक से लेकर कारुवीर बाबा तक की सड़क पर अवैध कब्जों ने न केवल पैदल चलने वालों को परेशान किया है, बल्कि आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या को भी जन्म दिया है. स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण और अनियंत्रित पार्किंग की वजह से सड़क संकरी हो गई है, जिससे एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को भी निकलने में दिक्कत होती है
16 जून से मापी शुरू
अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडेय ने जानकारी दी है कि अब प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 16 जून से मापी कार्य शुरू करने जा रहा है. इस कार्य के लिए तीन अमीनों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पूरे क्षेत्र में सरकारी जमीन की मापी करेंगे और अतिक्रमित भूमि की पहचान कर उसे सूचीबद्ध करेंगे.
नोटिस के बाद होगी सख्त कार्रवाई
सीओ ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जाएगा. यदि इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस बल की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अशांति या विरोध को रोका जा सके.
बाजार में हलचल, दुकानदारों में चिंता
प्रशासन की इस सख्त पहल से बाजार में हलचल बढ़ गई है. कई दुकानदार पहले से ही अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुट गए हैं ताकि प्रशासन की कार्रवाई से बचा जा सके. अब देखने वाली बात यह होगी कि मापी कितनी निष्पक्ष और प्रभावी तरीके से की जाती है और इसके बाद क्या वाकई अतिक्रमण से निजात मिल पाती है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .