Buxar News: अहियापुर हत्याकांड के मुख्य आरोपित मनोज यादव के घर पर चला बुलडोजर
प्रखंड के अहियापुर गांव में विगत 24 मई को हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने हत्या आरोपितों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 29, 2025 9:20 PM
राजपुर .
प्रखंड के अहियापुर गांव में विगत 24 मई को हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने हत्या आरोपितों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.कोर्ट के तरफ से जारी कुर्की वारंट के बाद गुरुवार को मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाकर घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने के बाद उसके आरोपितों की संपत्ति की कुर्क की गई. कोर्ट के तरफ से जारी नोटिस के आलोक में हत्या आरोपित पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति मनोज यादव एवं पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव ,कुणाल यादव सभी ग्राम अहियापुर एवं महेंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक रामपुर शामिल हैं.पहले दिन की गई कार्रवाई में अहियापुर गांव के शामिल आरोपितों के घर की कुर्की की गई. इस हत्याकांड में शामिल दस और नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. विदित हो की घटना के छठवें दिन पुलिस के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है. अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
लाखों की संपत्ति हुई जप्त
क्या बोले अधिकारीपहले दिन हत्या के मुख्य आरोपित मनोज यादव के घर के सामानों की जप्ती की गई है.अगले दिन अन्य आरोपियों के घर भी कुर्की जप्ती की जाएगी. – सिद्धार्थ कुमार , मजिस्ट्रेट सह बीडीओ राजपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .