Buxar Road Accident: उत्तर प्रदेश के भरौली से बक्सर की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो शुक्रवार की देर रात वीर कुंवर सिंह सेतु से गिरकर गंगा में समा गयी. स्कॉर्पियो पर पांच-छह लोगों के सवार होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस ने देर रात एक का शव बरामद कर लिया. वहीं स्कॉर्पियो को भी गंगा से निकाल लिया गया.
गंगा में ही समा गयी स्कॉर्पियो
सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर गंगा में स्कॉर्पियो की तलाश में जुट गयी. हालांकि, देर रात तक न तो गाड़ी मालिक के बारे में पता चल पाया था और न ही उस पर सवार लोगों का.
ALSO READ: बिहार में गंगा-कोसी-गंडक समेत 9 नदियों का बढ़ रहा जलस्तर, फल्गु नदी का तटबंध टूटा
बोले थानाध्यक्ष…
टाउन थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि स्कॉर्पियो बक्सर गोलंबर की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी. उसी दौरान पुल पर अनियंत्रित हो गयी और रेलिंग को तोड़ती हुई पुल से नीचे गंगा की तेज धारा में समा गयी.
नालंदा में भी ऐसी ही घटना, खाई में कार गिरने से युवक की मौत
वहीं दूसरी घटना नालंदा जिले की है. जहां हिलसा-चिकसौरा मुख्य मार्ग चंदौल लोहारवा बिगहा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के चमर बिगहा गांव निवासी प्रेम प्रकाश (25) है. परिजनों ने बताया कि प्रेम अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी गया था. बुधवार को घर लौटा और गुरुवार की शाम को घर का सामान खरीदने कार से हिलसा बाजार गया था. रात करीब 10 बजे वापस गांव लौटने के दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गयी.