बक्सर. शराब तस्करों को खौफ बढ़ता जा रहा है. शनिवार को तड़के 4.30 बजे उत्पाद विभाग की पुलिस के साथ हुई घटना इसकी मिसाल है. शराब तस्करी की सूचना पर धावा बोलने गई पुलिस पर बेखौफ तस्करों ने ताबड़तोड़ फायर कर दिया. जिससे पुलिस सहम गई. हालांकि संयोग रहा कि किसी को गोली नहीं लगी और उत्पाद पुलिस के जवान व पदाधिकारी बाल-बाल बच गये. यह वारदात बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के सारिमपुर मोहल्ला स्थित राजघाट पर हुई. फायर के बाद अंधेरे का लाभ उठाते हुए कतिपय तस्कर नाव से उसपर यूपी तो कुछ इधर-उधर भाग निकलने में कामयाब हो गये. मौके से छात्र संघ लिखी एक प्लसर बाइक के अलावा देसी ब्रांड की 73.6 लीटर शराब जब्त की गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से गंगा नदी के रास्ते नाव द्वारा शराब लाई जा रही है. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम राजघाट पहुंची थी. मौके पर कुछ तस्कर नाव से शराब उतारकर घाट पर रख रहे थे. अभी शराब आधा-अधूरा ही उतरी थी कि तभी पुलिस पहुंच गई. जिसकी भनक लग लगते ही तस्कर वहां रखी गई शराब व बाइक छोड़कर भागने लगे, जबकि उनके कुछ साथी शराब के साथ नाव लेकर नदी की ओर भाग निकले. पुलिस टीम ने भी नाव से उनका पीछा शुरू किया, तभी घाट पर पहुंचे तीन-चार की संख्या में आए तस्कर पुलिस की नाव पर निशाना साधकर फायरिंग करने लगे. पुलिस जैसे ही उनकी ओर बढ़ी तस्कर भी मौके से फरार हो गए. उत्पाद पदाधिकारी ने बताया कि मौके से टोटल ब्रांड की 383 टेट्रा पैक देसी शराब व एक नीली रंग की पल्सर बाइक जब्त की गई है. शराब की कुल मात्रा 73.6 लीट है. बाइक के नंबर प्लेट पर ”छात्र संघ” लिखा हुआ है. समझा जाता है कि तस्कर शराब को नाव से लाने के बाद बाइक के जरिए विभिन्न इलाकों में भेजने की तैयारी में थे.
संबंधित खबर
और खबरें